Q. बिहार में सर्वाधिक वर्षा किस जिले में होती है?
Answer: किशनगंज
Notes: किशनगंज बिहार का सबसे वर्षा-सम्पन्न जिला है, जहाँ औसतन 2000 मिमी से अधिक वार्षिक वर्षा होती है। यह जिला पश्चिम बंगाल और नेपाल की सीमा के निकट है तथा मानसूनी प्रभाव यहां अधिक है।