बिहार की जल निकासी प्रणाली को तीन भागों में बाँटा जा सकता है:
i) उत्तर से आकर गंगा में मिलने वाली नदियाँ
ii) पठार से निकलकर गंगा में मिलने वाली नदियाँ
iii) पठार से निकलकर पूर्व और दक्षिण बिहार की ओर बहने वाली नदियाँ
सरयू (घाघरा), गंडक, बुरी गंडक, बागमती, कमला, बलान, कोसी और महानंदा उत्तर से आकर गंगा में मिलने वाली नदियाँ हैं।
This Question is Also Available in:
English