Q. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग आर्द्रता मापने के लिए किया जाता है? Answer:
हाइग्रोमीटर
Notes: हाइग्रोमीटर जिसे साइक्रोमीटर भी कहा जाता है हवा में आर्द्रता मापने वाला उपकरण है। हाइग्रोमीटर के दो मुख्य प्रकार होते हैं – ड्राई और वेट बल्ब साइक्रोमीटर तथा मैकेनिकल हाइग्रोमीटर।