Q. दीवान-ए-बंदगन निम्नलिखित में से किसका विभाग था?
Answer: गुलाम
Notes: दीवान-ए-बंदगान गुलामों का विभाग था। इस विभाग का प्रभारी अधिकारी वकील-ए-दार था। फिरोज शाह तुगलक ने युद्ध के दौरान पराजित सैनिकों और युवाओं को पकड़कर गुलामों की संख्या में वृद्धि की।