कुतुब मीनार की शुरुआत कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1198 में की और इसे 1215 में इल्तुतमिश ने पूरा किया। यह लाल बलुआ पत्थर से बना है और दिल्ली में मुस्लिम प्रभुत्व का प्रतीक है। यह भारत की सबसे ऊंची मीनार है जिसमें पांच मंजिलें और बालकनियां हैं। इस परिसर में चौथी सदी का दिल्ली का लौह स्तंभ भी है जो अपनी जंग प्रतिरोधक क्षमता के लिए प्रसिद्ध है।
This Question is Also Available in:
English