Q. किस राजा ने बौद्ध धर्म को महायान और हीनयान में विभाजित किया?
Answer: कनिष्क
Notes: चतुर्थ बौद्ध संगीति कुषाण राजा कनिष्क के संरक्षण में 72 ईस्वी में कश्मीर के कुंडलवन में आयोजित की गई थी और इस परिषद के अध्यक्ष वसुमित्र थे, जिसमें अश्वघोष उनके डिप्टी थे। इस परिषद ने बौद्ध धर्म को दो संप्रदायों महायान और हीनयान में स्पष्ट रूप से विभाजित किया। हीनयान बौद्ध धर्म पुराना संप्रदाय था जिसकी नींव स्वयं बुद्ध ने रखी थी और नए संप्रदाय को महायान बौद्ध धर्म के रूप में जाना जाने लगा।