हाल ही में बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री गुरु-शिष्य परंपरा योजना शुरू की है। इसमें गुरु को प्रति माह ₹15,000, संगीतज्ञ को ₹7,500 और शिष्य को ₹3,000 मानधन दिया जाता है। यह योजना लगभग विलुप्त हो रही लोककथाओं, लोकनाट्य, लोकनृत्य, लोकसंगीत, वाद्य, शास्त्रीय कला और चित्रकला के संरक्षण और प्रचार में मदद करेगी। इससे बिहार की सांस्कृतिक विरासत सुरक्षित रहेगी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ