Q. अलाउद्दीन के पुत्र खिज्र खान के नाम पर निम्नलिखित में से किस स्थान का नाम बदलकर खिजराबाद रखा गया था? Answer:
चित्तौड़
Notes: अलाउद्दीन के पुत्र खिज्र खान के नाम पर चित्तौड़ का नाम बदलकर खिजराबाद रखा गया था। चित्तौड़ विजय के बाद अलाउद्दीन को जल्दी दिल्ली लौटना पड़ा क्योंकि मंगोल सेना दिल्ली की ओर बढ़ रही थी।