Q. अलाउद्दीन मसूद शाह निम्नलिखित में से किस राजा का पुत्र था?
Answer:
रुकनुद्दीन फ़िरोज़ शाह
Notes: अलाउद्दीन मसूद शाह रुकनुद्दीन फिरोज शाह के पुत्र और रजिया सुल्तान के भतीजे थे। उन्होंने 1242 ई. से 1246 ई. तक मामलुक वंश पर शासन किया। वह बहराम शाह की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठा। वह सरदारों के लिए कठपुतली के रूप में अधिक था और मनोरंजन और शराब के अपने शौक के लिए बदनाम हो गया।