ग्रह के बाहर का ग्रह
वैज्ञानिकों ने गैस दानव ग्रह WASP-127b पर 33,000 किमी/घंटा की सुपरसोनिक हवाओं का पता लगाया। WASP-127b आकाशगंगा में 520 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है और हर 4 दिन में एक सूर्य जैसे तारे की परिक्रमा करता है। यह एक गरम बृहस्पति है जो पृथ्वी-सूर्य की दूरी का मात्र 5% परिक्रमा करता है और इसका एक भाग हमेशा अपने तारे की ओर रहता है। इसका वायुमंडल 2,060°F तक गर्म हो जाता है और इसमें हाइड्रोजन, हीलियम, कार्बन मोनोऑक्साइड और पानी होता है। WASP-127b बृहस्पति से 30% बड़ा है लेकिन इसका द्रव्यमान केवल 16% है, जिससे यह अत्यधिक फुला हुआ है। इसमें किसी ज्ञात ग्रह पर दर्ज की गई सबसे तेज भूमध्य रेखीय जेट स्ट्रीम हवाएं हैं।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी