भारत ने 1,856 मेगावाट के Sawalkote Hydroelectric Power Project को चिनाब नदी पर फिर से शुरू किया है। यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में स्थित है और राज्य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना बनेगी। इसे NHPC और JKSPDC मिलकर विकसित कर रहे हैं। पहले यह परियोजना सिंधु जल संधि और पाकिस्तान की आपत्तियों के कारण रुकी हुई थी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ