विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने 5 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में SAMHiTA सम्मेलन का उद्घाटन किया। SAMHiTA भारतीय और दक्षिण एशियाई पांडुलिपियों का डिजिटल आर्काइव और डाटाबेस बनाने की पहल है। यह परियोजना भारत के बाहर विभिन्न संग्रहों में रखी पांडुलिपियों के संरक्षण और शोध को बढ़ावा देने के लिए संस्थागत सहयोग से चलाई जा रही है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी