Q. Public Service Ethics - A Quest for Naitik Bharat नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
Answer: प्रभात कुमार
Notes: उपराष्ट्रपति ने हाल ही में झारखंड के पूर्व राज्यपाल और भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट सचिव प्रभात कुमार द्वारा लिखित 'Public Service Ethics - A Quest for Naitik Bharat' नामक पुस्तक का विमोचन किया। उपराष्ट्रपति ने 'नैतिक भारत' के लिए व्यापक आधार वाले सामाजिक आंदोलन का भी आह्वान किया।