Q. PM स्वनिधि योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी?
Answer: आवास और शहरी कार्य मंत्रालय
Notes: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने 1 जून 2020 को शुरू किया था। इसका उद्देश्य रेहड़ी-पटरी वालों को माइक्रो-क्रेडिट लोन देना है। 31 मार्च 2030 तक योजना बढ़ाई गई है, जिससे 1.15 करोड़ विक्रेताओं को लाभ मिलेगा। अब तक 96 लाख से अधिक लोन दिए गए हैं, जिनकी राशि ₹13,797 करोड़ है।

This Question is Also Available in:

Englishಕನ್ನಡमराठी
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.