Q. National Mission on Interdisciplinary Cyber-Physical System (NM-ICPS) किस केंद्रीय मंत्रालय से जुड़ा है?
Answer:
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय
Notes: National Mission on Interdisciplinary Cyber-Physical System (NM-ICPS) को 2018 में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पांच साल की अवधि के लिए 3660 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय पर मंजूरी दी गई थी। NM-ICPS को मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने के लिए National Workshop on Technology Innovation in Cyber-Physical Systems (TIPS) का आयोजन किया गया।