Q. NASSCOM के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer: रेखा एम. मेनन
Notes: नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने रेखा एम. मेनन को 2021-22 के लिए चेयरपर्सन नियुक्त किया है। रेखा एम. मेनन एक्सेंचर इंडिया में चेयरपर्सन और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक हैं।