Q. Joint Statistical Publication (JSP) 2021 और JSP Snapshot 2021 किस क्षेत्रीय संघ के प्रकाशन हैं?
Answer:
ब्रिक्स
Notes: ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालयों के प्रमुखों की बैठक भारत की अध्यक्षता में वर्चुअल फॉर्मेट में आयोजित की गई। भारत के मुख्य सांख्यिकीविद् और सचिव, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने इस बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक के दौरान ब्रिक्स देशों के लिए Joint Statistical Publication (JSP) 2021 और JSP Snapshot 2021 जारी किए गए।