Q. Foundational Literacy and numeracy Assessment Test (FLNAT) किस कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जाता है?
Answer:
न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम
Notes: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (New India Literacy Programme) के तहत पहला 'Foundational Literacy and numeracy Assessment Test (FLNAT)' आयोजित किया गया। नव-साक्षरों के बुनियादी पढ़ने, लिखने और संख्यात्मक कौशल का आकलन करने के लिए देश के 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी।