Q. Extended Range Anti-Submarine Rocket (ERASR) का विकास किस संगठन ने किया है?
Answer: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)
Notes: हाल ही में INS कवरत्ती से Extended Range Anti-Submarine Rocket (ERASR) के सफल ट्रायल किए गए। यह पूरी तरह स्वदेशी एंटी-सबमरीन हथियार है, जिसे भारतीय नौसेना के जहाजों के लिए बनाया गया है। इसे जहाजों पर लगे Indigenous Rocket Launchers (IRL) से लॉन्च किया जाता है। इसका विकास पुणे स्थित आयुध अनुसंधान एवं विकास संस्थान (ARDE) ने DRDO के तहत किया है।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.