हाल ही में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने 25 सितंबर 2025 को चंडीगढ़ में आयोजित 29वीं CoCSSO बैठक में Environmental Accounting on Forest 2025 रिपोर्ट जारी की। 2010-11 से 2021-22 के बीच भारत में वन क्षेत्र 17,444.61 वर्ग किमी बढ़ा। रिकॉर्डेड फॉरेस्ट एरिया हिस्से में सबसे ज्यादा वृद्धि उत्तराखंड (6.3%), ओडिशा (1.97%) और झारखंड (1.9%) में हुई।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी