कुरनूल, आंध्र प्रदेश
हाल ही में DRDO ने कुरनूल, आंध्र प्रदेश में UAV से लॉन्च की गई प्रिसिजन गाइडेड मिसाइल ULPGM-V3 का सफल परीक्षण किया। यह परीक्षण नेशनल ओपन एरिया रेंज में किया गया, जिसकी घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी। इस मिसाइल को ULM-ER (एक्सटेंडेड रेंज) भी कहा जाता है और इसे DRDO ने DcPPs, MSMEs और स्टार्टअप्स के सहयोग से विकसित किया है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ