Q. de Broglie के सिद्धांत के अनुसार किसी भी पदार्थ के द्रव्यमान और तरंगदैर्घ्य के बीच क्या संबंध होता है? Answer:
दोनों व्युत्क्रमानुपाती होते हैं
Notes: de Broglie के अनुसार गति करते प्रत्येक वस्तु में तरंग गुण होते हैं। उनके सिद्धांत के अनुसार द्रव्यमान और तरंगदैर्घ्य एक-दूसरे के व्युत्क्रमानुपाती होते हैं।