Q. ‘Comprehensive Update on Terrorist Financing Risks’ नामक रिपोर्ट किस संगठन ने जारी की थी?
Answer: Financial Action Task Force (FATF)
Notes: जुलाई 2025 में Financial Action Task Force (FATF) ने ‘Comprehensive Update on Terrorist Financing Risks’ रिपोर्ट जारी की। इसमें बताया गया है कि आतंकी संगठन वैश्विक वित्तीय प्रणाली का गलत इस्तेमाल करते हैं। मुख्य जोखिमों में अकेले हमलावर, कम धन की जरूरत वाले छोटे सेल, अफ्रीका व दक्षिण एशिया की खुली सीमाएँ और राज्य प्रायोजित आतंकवाद शामिल हैं। डिजिटल टूल्स और क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग भी बढ़ रहा है।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ
Question Source: 📚ये प्रश्न GKToday Android Application पर हिन्दी करेंट अफेयर्स 2025-26  Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम का भाग हैं। रु 999/- वार्षिक राशि पर उपलब्ध ये सीरीज दैनिक रूप से हमारे एप्प में अपडेट की जाती है। Download the app here.