इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
हाल ही में पंचायती राज मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत BHASHINI के साथ समझौता किया है, ताकि भाषा की बाधाओं को दूर कर भारत के सभी राज्यों में समावेशन बढ़ाया जा सके। BHASHINI (BHASHa INterface for India) एक ए.आई. आधारित अनुवाद प्लेटफॉर्म है, जिसे राष्ट्रीय भाषा अनुवाद मिशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विकसित किया है।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ