Q. हरियाणा की सबसे पुरानी हवेली कौनसी है?
Answer: फिरोज तुगलक का महल
Notes: फिरोज तुगलक का महल, हिसार में स्थित, 1354 ई. में फिरोज शाह तुगलक द्वारा बनवाया गया। यह हिसार किले में स्थित है, जहाँ लाट की मस्जिद भी है। मूल हिसार शहर चार द्वारों से घिरा था: दिल्ली, मोरी, नागौरी और तलाकी गेट।