Q. हरियाणा में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब शुरू हुई?
Answer:
1, जनवरी 2006
Notes: हरियाणा में 'लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना' केवल लड़की/लड़कियां वाले परिवारों के लिए 1 जनवरी 2006 से शुरू हुई। प्रारंभ में लाभार्थियों को 300 रुपये प्रतिमाह मिलते थे। योजना वृद्धावस्था सम्मान भत्ता की तर्ज पर लाई गई थी।