Q. अलावलपुर, फरीदाबाद में बाबा उदासनाथ मेला कब लगता है?
Answer: फाल्गुन बदी चौदस
Notes: बाबा उदासनाथ की समाधि स्थल, अलावलपुर (फरीदाबाद) हर साल फाल्गुन बदी चौदस पर मेला लगता है। इसे बनी वाला मंदिर भी कहते हैं। मान्यता है कि बाबा ने पहले कुरारा गाँव में निवास किया था, बाद में अलावलपुर आये, जहाँ उनकी समाधि स्थल पर मेले की परंपरा है।