Q. जॉर्ज थॉमस ने हरियाणा में अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी?
Answer: हाँसी का दुर्ग
Notes: जॉर्ज थॉमस, आयरिश साहसी, ने 1798 में हरियाणा के हाँसी के किले को अपनी राजधानी बनाया था। हाँसी का दुर्ग ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है और कई दिल्ली सल्तनत और मुगल साम्राज्य शासकों द्वारा नियंत्रित रहा है।