Q. हरियाणा का राज्य वृक्ष कौन सा है?
Answer: पीपल
Notes: पीपल (Ficus religiosa) हरियाणा का राज्य वृक्ष है। इसे अश्वथ या वटवृक्ष भी कहते हैं। पीपल पर्यावरण हेतु महत्त्वपूर्ण है; यह दिन-रात ऑक्सीजन प्रदान करता है। हरियाणा में पीपल को सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से भी महत्त्व प्राप्त है।