Q. हरियाणा में BILT पेपर मिल किस शहर में स्थित है?
Answer:
यमुनानगर
Notes: बल्लारपुर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (BILT) पेपर मिल हरियाणा के यमुनानगर में 1929 में स्थापित हुई थी। यह एशिया की सबसे बड़ी पेपर मिलों में गिनी जाती है और भारत की अग्रणी पेपर निर्माण इकाइयों में से एक रही है।