लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 68वीं कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री कॉन्फ्रेंस (CPC) में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। यह सम्मेलन 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक बारबाडोस की संसद और CPA बारबाडोस शाखा द्वारा ब्रिजटाउन, बारबाडोस में आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2025 का विषय है “द कॉमनवेल्थ – ए ग्लोबल पार्टनर”।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ