Q. 5% पानी वाला एथेनॉल क्या कहलाता है? Answer:
रेक्टिफाइड स्पिरिट
Notes: रेक्टिफाइड अल्कोहल उच्च सांद्रता वाला एथेनॉल होता है जिसे बार-बार आसवन की प्रक्रिया से शुद्ध किया जाता है जिसे रेक्टिफिकेशन कहते हैं। इसमें आमतौर पर 95% अल्कोहल और 5% पानी होता है। सामान्यतः 5% पानी वाला एथेनॉल शुद्ध अल्कोहल कहलाता है।