28वीं राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन (NCeG 2025) का आयोजन 22-23 सितंबर 2025 को विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में होगा। इसे DARPG, MeitY और आंध्र प्रदेश सरकार मिलकर आयोजित कर रहे हैं। आईआईएम विशाखापत्तनम ज्ञान साझेदार है। थीम है “विकसित भारत: सिविल सेवा और डिजिटल परिवर्तन”। सम्मेलन में डिजिटल गवर्नेंस की श्रेष्ठ पहल, नई प्रवृत्तियां और सहयोग प्रस्तुत किए जाएंगे।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ