भारत ने फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर 2025 एशिया कप हॉकी खिताब जीता। यह भारत का चौथा एशिया कप खिताब और आठ साल बाद पहली जीत है। इस जीत से भारत ने 2026 एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप (नीदरलैंड्स और बेल्जियम) में जगह भी बनाई। मलेशिया ने चीन को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान पाया। टूर्नामेंट 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर, बिहार में हुआ।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ