Q. 1946 में गठित सलाहकार योजना बोर्ड के अध्यक्ष कौन थे, जिसने योजना आयोग के गठन की सिफारिश की थी? Answer:
K.C. Neogi
Notes: योजना आयोग का गठन 1950 में भारत सरकार के कार्यकारी प्रस्ताव द्वारा किया गया था। इसका गठन 1946 में सलाहकार योजना बोर्ड की सिफारिश पर किया गया था, जिसके अध्यक्ष के.सी. नियोगी थे।