Q. 1920 के नागपुर अधिवेशन में निम्नलिखित में से किस कांग्रेस नेता ने असहयोग आंदोलन पर मुख्य प्रस्ताव रखा था? Answer:
देशबंधु चित्तरंजन दास
Notes: 1920 के कांग्रेस के नागपुर अधिवेशन में देशबंधु चित्तरंजन दास ने असहयोग आंदोलन पर मुख्य प्रस्ताव रखा था। इस आंदोलन में उपाधियों का परित्याग, स्कूलों, अदालतों और परिषदों का बहिष्कार, विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार, हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देना और सख्त अहिंसा का पालन शामिल था।