Q. 1914 में बर्लिन में इंडियन नेशनल पार्टी की स्थापना किसने की थी? Answer:
चंपक रमन पिल्लै
Notes: डॉ. चंपक रमन पिल्लै ने 1914 में बर्लिन में इंडियन नेशनल पार्टी की स्थापना की थी। इस पार्टी के सदस्य लाला हरदयाल, तारक नाथ दास, मोहम्मद बरकतुल्लाह, राजा महेंद्र प्रताप और वीरेन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय थे।