Q. 1857 के विद्रोह को लखनऊ और बरेली में किस ब्रिटिश अधिकारी ने दबाया था? Answer:
कॉलिन कैंपबेल
Notes: लखनऊ और बरेली में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बेगम हजरत महल (अवध के नवाब वाजिद अली शाह की पत्नी) और खान बहादुर खान (रोहिलखंड के अंतिम शासक के पोते) ने किया था। लेकिन इस विद्रोह को सर कॉलिन कैंपबेल ने बेरहमी से दबा दिया था।