लुधियाना के रायंश गुप्ता ने चीन के जिनिंग में आयोजित 18वीं अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (IESO 2025) में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता। वे सैट पॉल मित्तल स्कूल, लुधियाना के कक्षा 12 के छात्र हैं और भारत के टीम कप्तान रहे। भारत ने कुल 7 पदक और 1 विशेष पुरस्कार जीता, जिसमें 31 देशों की टीमें शामिल थीं। इस टीम को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय का सहयोग मिला।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ