Q. 1665 ईस्वी में पुरंदर की संधि किनके बीच हुई थी? Answer:
शिवाजी और आमेर के राजा जय सिंह
Notes: पुरंदर की संधि 11 जून 1665 ईस्वी को छत्रपति शिवाजी महाराज और आमेर के राजा जय सिंह के बीच हुई थी, जिन्हें मुगल सम्राट औरंगजेब ने नियुक्त किया था। इस संधि के तहत शिवाजी ने 35 में से 23 किले मुगलों को सौंप दिए। इसके बदले मुगलों ने कोंकण और बालाघाट के कुछ हिस्सों पर शिवाजी के अधिकार को स्वीकार किया।