Q. 1632 में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के पक्ष में गोल्डन फरमान किसने जारी किया?
Answer: अब्दुल्ला क़ुतुबशाह
Notes: 1632 में गोलकुंडा के सुल्तान अब्दुल्ला कुतुब शाह द्वारा ईस्ट इंडिया कंपनी को गोल्डन फरमान जारी किया गया था। इस फरमान ने उन्हें मसूलीपट्टम में अपना कारखाना फिर से खोलने की अनुमति दी और इससे कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ।