Q. 1612 में ब्रिटिशों ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री (व्यापारिक केंद्र) निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थापित की थी? Answer:
सूरत
Notes: 12 मार्च 1612 को जहांगीर ने ब्रिटिशों को सूरत, गोगा, अहमदाबाद और कैंबे में फैक्ट्री स्थापित करने की अनुमति दी थी। इस तरह सूरत भारत में ब्रिटिशों की पहली स्थायी बस्ती बनी और वहां 1612-13 में एक फैक्ट्री स्थापित की गई।