केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 1वीं वार्षिक ग्रीन हाइड्रोजन अनुसंधान एवं विकास सम्मेलन का उद्घाटन नई दिल्ली में किया। यह सम्मेलन 11–12 सितम्बर 2025 को MNRE द्वारा आयोजित हुआ। इसमें विशेषज्ञ सत्र, इंटरैक्टिव राउंडटेबल और स्टार्ट-अप एक्सपो शामिल थे, जहां 25 स्टार्ट-अप्स ने हाइड्रोजन नवाचारों का प्रदर्शन किया। ₹100 करोड़ की प्रस्ताव आमंत्रण योजना भी शुरू की गई।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ