Q. हाल ही में खबरों में रहा सैन्य रणक्षेत्रम (Sainya Ranakshetram) क्या है?
Answer:
भारतीय सेना हैकाथॉन
Notes: भारतीय सेना ने अपनी तरह का पहला हैकाथॉन सैन्य कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE), महू में आयोजित किया। 'सैन्य रणक्षेत्रम' इवेंट राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया।