Q. हाल ही में, कौन सा देश कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC : कोलम्बो सेक्यूरिटी कॉन्क्लेव) का पांचवां सदस्य बना है?
Answer:
बांग्लादेश
Notes: बांग्लादेश कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) के पांचवें सदस्य राज्य के रूप में शामिल हुआ, जिसका स्वागत भारत, मॉरीशस, मालदीव और श्रीलंका ने किया। पहले एक पर्यवेक्षक राज्य, बांग्लादेश के शामिल होने को मॉरीशस द्वारा वर्चुअल रूप से आयोजित 8वीं उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (DNSA : डेप्यूटी नैशनल सेक्यूरिटी अड़वाईसर) बैठक में औपचारिक रूप दिया गया। भारत के NSA अजीत डोभाल के नेतृत्व वाला CSC, हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा पर केंद्रित है। 7वीं NSA-स्तरीय बैठक इस साल के अंत में भारत में आयोजित की जाएगी।