Q. हाल ही में खबरों में रहा कखोव्का बांध (Kakhovka Dam) किस देश में स्थित है?
Answer: यूक्रेन
Notes: कखोव्का बांध निप्रो नदी पर सोवियत काल का एक बांध है। यह बांध, जो दक्षिणी यूक्रेन में रूसी और यूक्रेनी सेना को अलग करता है, हाल ही में टूट गया, जिससे पूरे युद्ध क्षेत्र में बाढ़ का पानी फैल गया। यूक्रेन की सेना और नाटो ने रूस पर बांध को उड़ाने का आरोप लगाया है, जबकि रूस ने यूक्रेन को दोषी ठहराया है।