Q. हाल ही में खबरों में रही अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) किस देश में है?
Answer:
इज़रायल
Notes: अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) एक सामूहिक मस्जिद है जो यरुशलम के पुराने शहर में ईसाई धर्म और यहूदी धर्म के विभिन्न ऐतिहासिक और पवित्र स्थलों के करीब स्थित है। इस साइट में हाल ही में झड़पों की सूचना मिली थी। मस्जिद और उसके आसपास झड़पों के दौरान कम से कम 12 लोग घायल हो गए।