Q. हाल ही में भारत में साइ-फाई साइंस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कहां किया गया?
Answer: पणजी
Notes: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 29 जनवरी 2025 को पणजी में भारत के 10वें साइ-फाई साइंस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन किया। यह 4 दिवसीय फेस्टिवल 29 जनवरी से 1 फरवरी 2025 तक चलता है और इसे छात्रों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने के लिए गोवा सरकार द्वारा हर साल आयोजित किया जाता है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में प्रेरित करना और 2047 तक भारत के विकास में योगदान देना है। इसका आयोजन विद्यायन परिषद गोवा द्वारा गोवा विज्ञान परिषद और गोवा विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से किया जाता है। इसका थीम ग्रीन रेवोल्यूशन है, जो भारत की हरित क्रांति के जनक डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को सम्मानित करता है।

This Question is Also Available in:

Englishमराठीಕನ್ನಡ

उपर्युक्त प्रश्न GKToday Android ऐप पर Daily 20 MCQs प्रश्न श्रृंखला [English - हिंदी] पाठ्यक्रम से लिया गया है।