प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना (RCS) – UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत वाराणसी से तीन हवाई अड्डों का उद्घाटन किया: रीवा (मध्य प्रदेश), अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) और सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)। RCS-UDAN योजना के तहत जल्द ही इन हवाई अड्डों से उड़ानें संचालित होंगी। RCS-UDAN का उद्देश्य दूरस्थ और कम सेवा वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार करना है। यह योजना 2016 में भारत की राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति के तहत शुरू की गई थी। पहली RCS-UDAN उड़ान 2017 में शिमला से दिल्ली के लिए शुरू हुई थी। इस योजना ने 144 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाया है, जिससे पूरे भारत में हवाई यात्रा की पहुंच बढ़ी है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी