हाल ही में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री ने भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI) के नए एकीकृत मुख्यालय का उद्घाटन नई दिल्ली स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में किया। QCI एक गैर-लाभकारी स्वायत्त संस्था है जो सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत है। इसे वर्ष 1997 में भारत सरकार ने ASSOCHAM, CII और FICCI जैसे भारतीय उद्योग संगठनों के सहयोग से स्थापित किया था। QCI के पहले अध्यक्ष श्री रतन टाटा थे। यह संस्था वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के अंतर्गत कार्य करती है और भारत की राष्ट्रीय प्रत्यायन निकाय के रूप में सेवाएं देती है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी